arrested
(फाइल फोटो)

Loading

नागपुर. सदर थानाक्षेत्र में प्रापर्टी को लेकर महिला पर हुए जानलेवा में शामिल तीसरे फरार आरोपी को एक साल के बाद गिफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम नरेन्द्रनगर निवासी प्रतीक उर्फ किडरी राम सरवरे (29) बताया गया. जबकि पुलिस मुख्य आरोपी अवधूतनगर, मानेवाड़ा निवासी सुमित दिंगबर वाघ (25) और उसके साथी मुकुल खड़से को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

जानकारी के अनुसार, सुमित का उसके चाचा माउंट रोड निवासी राजू पांडुरंग वाघ (55) और चाची से संपत्ति विवाद चल रहा था. 6 मई 2023 की रात करीब 1.30 बजे सुमित अपने दोस्तों मुकुल और प्रतीक के साथ राजू के घर पहुंचे और उनसे मारपीट शुरू कर दी. बीचबचाव करने आई राजू की पत्नी के पेट पर धारदार हथियार मारकर उनकी हत्या की कोशिश की. हमले के बाद तीनों आरोपी भाग गये. गंभीर जख्मी महिला को मेयो में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी सुमित और मुकुल को अरेस्ट कर लिया लेकिन प्रतीक फरार होने में सफल रहा.

पुलिस को देखकर भागने लगा
करीब एक वर्ष तक फरार रहा प्रतीक गुरुवार की रात किंग्सवे रोड पर था. पुलिस का कांबिंग ऑपरेशन जारी था. इस बीच पुलिस टीम की नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी. आवाज देने पर वह भागने लगा लेकिन पुलिस ने पीछा करके उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम प्रतीक बताया. कड़ी पूछताछ में उसने एक वर्ष पहले उक्त जानलेवा हमले में शामिल होने की जानकारी दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. यह कार्रवाई पीआई क्षीरसागर, महिला एपीआई सोमनकर, दुर्गेश ठाकुर, मोहनसिंह ठाकुर, हबीब, वानखेडे, मंजरेटे, कावडे आदि द्वारा पूरी की गई.