प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • नॉन-इंटरलॉकिंग व रिमोल्डिंग कार्य है वजह

Loading

नागपुर. उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के प्लेटफार्म 8 तथा दक्षिण रेल के विशाखापट्टनम मंडल के राजमुन्द्री स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मध्य रेल नागपुर मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को सोमवार से गुरुवार, 31 दिसंबर तक रूट बदलकर चलाया जायेगा. इनमें ट्रेन 02434 दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल राजधानी स्पेशल परिवर्तित मार्ग तिलक ब्रिज, हजरत निजामुद्दीन, ओखला होते हुए अपने गंतव्य स्थान जाएगी. इसी प्रकार, ट्रेन 02432 दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल राजधानी मंगलवार, 29 दिसंबर को निर्धारित मार्ग से न चलते हुए परिवर्तित मार्ग रेवरी, अलवर जंक्शन, जयपुर, कोटा होते हुए चलेगी.

वहीं, 02616 दिल्ली-चेन्नई सुपरफास्ट जीटी एक्सप्रेस और 02622 दिल्ली-चेन्नई सुपरफास्ट स्पेशल को 30 दिसंबर तक तिलक ब्रिज, हजरत निजामुद्दीन, ओखला होते हुए चलाया जायेगा. 02626 दिल्ली-थिरुवनंथपुरम सेंट्रल सुपरफास्ट परिवर्तित मार्ग दिल्ली, गाजियाबाद, मिटवाल, आगरा होते हुए तथा 30 दिसंबर को तिलक ब्रिज, हजरत निजामुद्दीन, ओखला होते हुए चलेगी. ट्रेन 02618 हजरत निजामुद्दीन-एर्णाकुलम सुपरफास्ट 29 दिसंबर तक निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज, छिप्यना बुजुर्ग, मिटवाल, आगरा होते हुए अपने गंतव्य स्थान जाएगी.

दक्षिण में भी परिवर्तित रूट

इसी प्रकार, ट्रेन 02851 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल 1 जनवरी से 8 जनवरी तक विशाखापट्टनम, विजयानगरम, रायगढ़, टिटलागढ़, रायपुर, गोंदिया, नागपुर होते हुए जायेगी. इसी प्रकार ट्रेन 02852  निजामुद्दीन–विशाखापट्टनम स्पेशल 6 जनवरी तक नागपुर, गोंदिया, रायपुर, टिटलागढ़, रायगड़, विजयानगरम, विशाखापट्टनम होते हुए चलेगी. ट्रेन 08401 पुरी-ओखा 3 जनवरी तक विजयानगरम, रायगढ़, टिटलागढ़, रायपुर, गोंदिया, नागपुर, वर्धा होते हुए तथा 08402 ओखा–पुरी स्पेशल 6 जनवरी तक वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, टिटलागढ़, रायगढ़, विजयानगरम होते हुए चलेगी. ट्रेन 08501 विशाखापट्टनम-गांधीधाम स्पेशल 7 जनवरी तक विजयानगरम, रायगड़, टिटलागढ़, रायपुर, नागपुर, वर्धा होते हुए गांधीधाम जाएंगी. वहीं, ट्रेन 08502 गांधीधाम-विशाखापट्टनम स्पेशल 3 जनवरी तक वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, टिटलागढ़, रायगढ़, विजयानगरम, होते हुए विशाखापट्टनम जाएंगी.