MLA Krishna Khopde

Loading

नागपुर. कांग्रेसियों द्वारा किए गए आंदोलन को संवैधानिक संस्थाओं की मान्यता का उल्लंघन बताते हुए विधायक कृष्णा खोपड़े ने कहा कि राहुल गांधी के कानूनी रूप से अपराधी साबित होने के बाद अदालत द्वारा 2 वर्ष की सजा दी गई. उसके बाद राहुल और कांग्रेस जिस तरीके से अदालत की अवमानना कर रहे हैं वह संविधान के खिलाफ है.

इन्हीं राहुल गांधी ने उच्चतम न्यायालय द्वारा 2013 में दिए गए निर्णय पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा लाए गए एमेंडमेंट का जीआर प्रेस-परिषद में फाड़ा था. वही गलती उनके गले की हड्डी बन गई है. खोपड़े ने कांग्रेस द्वारा किए गए आंदोलन को बुरी तरह से फेल बताया. 

OBC समाज माफ नहीं करेगा 

खोपड़े ने कहा कि राहुल गांधी ने ओबीसी समाज के खिलाफ जैसी अभद्र भाषा का उपयोग किया उसे ओबीसी समाज कभी नहीं भूलेगा और न ही माफ करेगा. पूर्णेश मोदी द्वारा अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था जिसे आखिरकार इंसाफ मिला और राहुल गांधी को सजा हुई. उन्होंने कहा कि नागपुर में कांग्रेसियों का आंदोलन गलतियों को ढंकने का ढकोसला है.