cyber crime
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. रिश्तेदार के नाम पर मदद मांगकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति को 2 लाख रुपये का चूना लगा दिया. धंतोली पुलिस ने कांग्रेसनगर निवासी आशीष किरण घिया (37) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आशीष निजी संस्थान में काम करते हैं.

    विगत 17 फरवरी को अज्ञात आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्हें गुड मार्निंग मैसेज किया. आशीष ने मैसेज भेजने वाली की डीबी और नाम देखा. फोटो उनकी मामा की बेटी की थी.

    बहन ने मैसेज किया है सोचकर उन्होंने उसे रिप्लाय भी किया. 2 घंटे बाद उन्हें दोबारा 1 मैसेज आया जिसमें 3 लाख रुपये की तुरंत आवश्यकता होने की बात लिखी थी. नीचे नंबर भी दिया गया था. आशीष ने नंबर पर फोन भी लगाया लेकिन कॉल लगा नहीं.

    कोई आपदा होगी यह सोचकर उन्होंने अपने खाते से 2 लाख रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए. बाद में मामा की बेटी से संपर्क किया तो धोखाधड़ी का पता चला. उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.