Resident Doctors adamant on their demands in protest against the delay in NEET-PG counseling, strike continues in Delhi
File Photo: ANI

    Loading

    नागपुर. नीट पीजी-2022 की परीक्षा तिथि को लगभग 2 माह बढ़ाने, आवेदनों के लिए 7 दिन के लिए आवेदन लिंक से पुनः आवेदन स्वीकार करने, नीट पीजी-2021 की लंबित काउंसलिंग जल्द पूर्ण करने, नीट 2022 हेतु इंटर्नशिप अर्हता की तिथि 31 अगस्त 2022 तक किये जाने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल के इंटर्न डॉक्टरों ने आंदोलन किया. इंटर्न ने बताया कि कई महीनों से नीट पीजी-2021 की काउंसलिंग का विषय चल रहा है.

    पहले उच्चतम न्यायलय द्वारा काउंसलिंग पर रोक लगाई गयी, जिसके उपरांत काउंसलिंग चार महीने देरी से शुरू हुई. यह मार्च में खत्म होनी थी. उसी दौरान मार्च में नीट पीजी-2022 की परीक्षा होना तय हुई, जिसकी काउंसलिंग को ध्यान में रखते हुए 21 मई 2022 तक आगे बढ़ाया गया.

    परंतु मार्च माह में समाप्त होने वाली काउंसलिंग उच्चतम न्यायलय के आदेश के कारण स्पेशल द्वितीय राउंड कराने एवं एमओपी- यूपी राउंड काउंसलिंग कैंसिल करने के कारण देर से 7 मई को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के आदेश के बाद पूरी हुई. उसके बाद भी कुछ राज्यों में काउंसलिंग कैंसिल की गई और काफी सीट इसके बावजूद खाली रह गई. 

    समय कम, तिथि बढ़ाये 

    नीट पीजी-2021 की काउंसलिंग में जिन विद्यार्थियों को कॉलेज मिलने की संभावना थी और नहीं मिल पाया, ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा तैयारी हेतु उचित समय नहीं मिला. 2021 काउंसलिंग और 2022 परीक्षा तिथि में काफी कम समय है. ऐसे कई विद्यार्थी हैं जिन्होंने इस कारण नीट पीजी-2022 का फॉर्म नहीं भरा. इसके कारण नीट पीजी-2021 की काउंसलिंग प्रक्रिया और नीट पीजी-2022 की परीक्षा की तिथि में हो रहे टकराव तथा तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है. यही वजह है कि तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही है.