Bribe
प्रतीकात्मक फोटो

Loading

नागपुर. वेतन का बिल तैयार कर उसे मंजूर कराने के ऐवज में 1,500 रुपये बतौर रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो के दस्ते ने मुख्याध्यापक व प्रभारी मुख्याध्यापक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी अनुसार आईडीपी कॉलोनी बाजार समिति रोड काटोल निवासी 24 वर्षीय शिकायतकर्ता आदिवासी गोवारी शहीद स्मृति प्राथमिक आश्रम शाला मसाला (तह. काटोल जि. नागपुर) में कामाठी सेवक के चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत है. आरोपी आनंदराव तुकाराम येसनसुरे (45) प्रभारी मुख्याध्यापक (वर्ग-3) सुधाकरराव गजबे माध्यमिक आश्रम शाला मसाला (तह. काटोल) में और शिक्षक कॉलोनी, गजानन महाराज मंदिर समीप, कोंढाली निवासी चंद्रकुमार महादेवराव भादे (56) आदिवासी गोवारी शहीद स्मृति प्राथमिक आश्रम शाला, मसाला, कोंढाली में मुख्याध्यापक (वर्ग-3) के पद पर कार्यरत हैं. आरोपी येसनसुरे वेतन का बिल निकालने का काम करता है.

शिकायतकर्ता का वेतन निकालकर उसे मंजूर कराने के बदले उसने शिकायतकर्ता से 2,000 रुपये की रिश्वत मांगी. इसके लिए आरोपी भादे शिकायतकर्ता को पैसे देने के लिए उकसा रहा था. इसके बाद मंगलवार को पैसों का लेन-देन होना तय हुआ. इस बीच, शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी जिसके तहत एसीबी दस्ते ने जाल बिछाकर आरोपी येसनसुरे को स्कूल में ही 1,500 रुपये बतौर रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथ पकड़ा. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कोंढाली थाने में मामला दर्ज किया गया. कार्रवाई विभाग के पुलिस अधीक्षक राहुल माकणिकर, अपर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे के मार्गदर्शन में की गई.