Nitin raut
File Photo

    Loading

    नागपुर. जिले के ग्रामीण भागों के 1,394 परिवारों को उनके हक का घर मिलेगा. रमाई आवास घरकुल योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ मिलेगा. पालक मंत्री नितिन राऊत ने इसके वर्ष 2021-22 के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उनकी अध्यक्षता में घरकुल निर्माण समिति के माध्यम से पात्र नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा. उनके निवास की समस्या का स्थायी हल होगा.

    इसके तहत भिवापुर के 65 लाभार्थी, हिंगना- २४, कलमेश्वर- ८५, कामठी- 3०, काटोल- ८०, कुही- ७१, मौदा- ४८, नागपुर ग्रामीण- ४६, नरखेड़- १६०, पारशिवनी- १२५, रामटेक- १४६, सावनेर- ६५ और उमरेड के ५५ लाभार्थी लाभान्वित होंगे. इसके अलावा 3९४ पात्र लाभार्थियों की प्रतीक्षा सूची को भी मंजूरी दी गई है जिन्हें वित्त वर्ष 2022-23 की सूची में शामिल करने की जानकारी दी गई.