Devendra Fadnavis
देवेंद्र फडणवीस

Loading

नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि यह मंच अवैध वस्तुओं की ब्रिकी के बाजार में तब्दील हो गया है। फडणवीस ने यहां महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान विधान परिषद में कहा कि ‘डार्क नेट’ के माध्यम से भी मादक पदार्थ बेची जा रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इंस्टाग्राम मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री के बाजार के रूप में उभरा है, जहां ऑर्डर दिए जा रहे हैं, भुगतान जी-पे और यूपीआई के माध्यम से किया जा रहा है और उनकी आपूर्ति की जा रही है।” 

विधान पार्षद महादेव जानकर, सचिन अहीर, अनिल परब और अन्य के सवालों का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि इस संबंध में निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कूरियर कंपनियों से पार्सल की जांच करने की अपील की गई है और मादक पदार्थ के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए कूरियर कार्यालयों में आधुनिक प्रौद्योगिक की मदद से औचक जांच की जा रही है। (एजेंसी)