'meri aawaj hi pehchan hai' program to be held in the memory of Lata Mangeshkar

कार्यक्रम में नागपूर शहर की जानीमानी संगीत जगत की हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।

    Loading

    नागपुर, भारत की स्वर कोकिला दिवंगत लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), लता दीदी की याद में 12 फरवरी, शनिवार को शाम 6 बजे नवभारत, निर्मोही, बी.सी.एन. न्युज चैनल, महाराष्ट्र प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव डॉ. रिचा जैन, इन सभी के संयुक्त तत्वाधान से कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह (Kavivarya Suresh Bhat Auditorium) में लता दीदी के लिए एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

    कार्यक्रम में नागपूर शहर की जानीमानी संगीत जगत की हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। जिसमें प्रमुख गायक, कलाकार सुरभी सोमनी, आकांक्षा नगरकर, गौरी शिंद, विजया हेटे, नंदिनी घाटे, मंजिरी वैध, सागर मधुमते, सुनिल वाघमारे, राजेश दुरुगकर, राजु व्यास, शुषण जाधव प्रदर्शन करेंगे। 

    कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रिचा जैन, लकी खान, अविनाश सोनुले, चारुदत्त जिचकार एवं ‘निर्मोही कला एवं कलावंतासाठी जमणारी संस्था’ के सभी मेम्बर बी. सी. एन. टॉनल से मान खान एवं मिडिया के सभी मेम्बर नवभारत पर नेहा जोशी सभी के सानिध्य में यह प्रोमाम का आयोजन किया जा रहा है। 

    पवन मानवटकर, पंकज सिंह, जहीर भाई, अमर शेंडे, प्रकाश खानधरे, संजय वारापात्रे, रघु अण्णा, गौरव ताकसांडे, रॉबीन प्रमोद बावणे, प्रशांत नागमोते, पंकज यादव, सुरज मोगरे, विकाश जोशी, अदाय हर्षे इन सभी का आयोजन में सहयोग रहेगा। 

    नोट: कार्यक्रम में प्रवेश हेतु मोबाईल ई-पास एवं कोविड के दो डोज का सर्टिफिकेट देकर प्रवेश पाया जा सकता है।