Patang, Nylon manja
File Photo

Loading

नागपुर. प्रतिबंधित प्लास्टिक पतंग और नॉयलोन का मांजा बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ मनपा दस्ते की कार्रवाई लगातार जारी है. गुरुवार को भी दो जोन में 3 कार्रवाइयां की गईं और 3,000 रुपये दंड वसूला गया. वहीं प्लास्टिक की पतंगें भी जब्त की गईं. पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले नायलान के मांजे और प्लास्टिक के पतंग के उपयोग पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है. बावजूद इसके इन सामग्रियों में अधिक लाभ को देखते हुए कुछ दूकानदार इसकी बिक्री कर रहे हैं. जिसे रोकने के लिए मनपा की टीम लगातार दूकानों की जांच कर रही है.

जहां नॉयलान का मांजा और प्लास्टिक की पतंगे पायी जा रही हैं उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. पिछले करीब 5 दिनों में दर्जन भर से अधिक दूकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. मनपा आयुक्त ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे नॉयलान का मांजा और प्लास्टिक के पतंगों का उपयोग नहीं करें.