Rain so far 117 mm

    Loading

    नागपुर. करीब 4 दिनों के बाद सिटी में दोपहर को बारिश हुई लेकिन अनेक इलाकों में सूखा रहा. सुबह से ही धूप निकली और उबालने वाली उमस ने हलाकान करना शुरू किया. दोपहर करीब 1 बजे सिटी के कई इलाकों में बारिश हुई. करीब आधे से एक घंटे तक हुई बारिश के बाद फिर धूप निकल आई. जिससे उमस बढ़ गई. हालांकि रात में वातावरण में हल्की ठंडकता आई और राहत मिली.

    मौसम विभाग ने सिटी में शाम 5.30 बजे तक 16 मिमी बारिश दर्ज की. वहीं सिटी का अधितकम तापमान 33.8 डिसे दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 26.3 डिसे रहा जो औसत से 1.5 डिग्री अधिक था. शहरवासियों के साथ ही जिले के किसानों को लगातार और मूसलाधार बारिश का इंतजार है. 

    ऐसा ही रहेगा मौसम

    मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 3 जुलाई तक सिटी का मौसम कुछ इसी तरह का बना रहेगा. हालांकि 29 जून को कुछ स्पैल की अच्छी बारिश की संभावना भी व्यक्त की गई है. 28 जून से 3 जुलाई तक रोज ही कुछ स्थानों पर 1-2 स्पैल की हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इस दौरान सिटी का अधिकतम तापमान 31-32 डिसे और न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिसे के आसपास बना रहने के संकेत विभाग ने दिये हैं.