MVA leader Shashikant Shinde will file nomination from Satara Lok Sabha seat
शशिकांत शिंदे-सतारा लोकसभा सीट (डिजाइन फोटो)

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज NCP SP से शशिकांत शिंदे नामांकन अर्जी दाखिल करने वाले है। इसके लिए पार्टी अध्यक्ष शरद पवार खुद मौजूद रहेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए महाविकास अघाड़ी शहर में एक रैली आयोजित करेगी, जिसमें, शरदचंद्र पवार पार्टी द्वारा जोरदार शक्तिप्रदर्शन होगा।

Loading

सतारा: लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सतारा (Satara Lok Sabha Seat) में राष्ट्रवादी शरद चंद्र पार्टी (NCP SP) के उम्मीदवार शशिकांत शिंदे (Shashikant Shinde) आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर सतारा में शरद पवार (Sharad Pawar) की खास उपस्थिति होगी। सतारा में आज होने वाले कार्यक्रम में एनसीपी शरद पवार गुट और महाविकास अघाड़ी (MVA) की ओर से जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। जानते है इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से..

सतारा में शरद पवार

लोकसभा के पहले चरण का मतदान जल्द ही होने वाला है। ऐसे में अब सतारा में लोकसभा चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है। ज्ञात हो कि आज सतारा लोकसभा महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार सांसद शशिकांत शिंदे अपना नामांकन फॉर्म दाखिल करने जा रहे हैं। अर्जी दाखिल करने के लिए पार्टी अध्यक्ष शरद पवार खुद मौजूद रहेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए महाविकास अघाड़ी शहर में एक रैली आयोजित करेगी। सतारा में चुनावी समीकरण कैसे बनता है यह देखने लायक होगा।

शशिकांत शिंदे भरेंगे आवेदन

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 11 बजे सतारा के राजवाड़ा गांधी मैदान से शशिकांत शिंदे की रैली शुरू होने वाली है। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सांसद श्रीनिवास पाटिल, विधायक बालासाहेब पाटिल, शिवसेना ठाकरे समूह के उपनेता प्रो. नितिन बानुगडे पाटिल के साथ महाविकास अघाड़ी और मित्र पार्टी के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। रैली राजवाड़ा, मोती चौक, राजपथ, देवी चौक, कमानी हौद, शेटे चौक, मल्हार पेठ, पुलिस मुख्यालय से होते हुए पोवैनाका तक जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में MVA के कार्यकर्ता और आम जनता सहभागी होने की संभावना है।

ऐसे होगा पूरा कार्यक्रम

इस बीच शिवतीर्थ पोवई नाका में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फूलों की माला चढ़ाकर अभिनंदन किया जाएगा। रैली कलेक्टर कार्यालय तक जाने के बाद शरद पवार की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। ऐसे में अब सतारा में होने जा रहे इस कार्यक्रम पर सबकी नजर बानी हुई है।

नहीं चुना गया महायुति का उम्मीदवार

इस बीच आपको बता दें कि सतारा लोक सभा सीट से अब तक महाविकास अघाड़ी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। दरअसल महायुति का उम्मीदवार अभी तय नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि महायुति में एनसीपी अजित पवार गुट भी सतारा सीट पर जोर दे रहा है। जबकि बीजेपी से सांसद उदयनराजे भोसले भी इस सीट के लिए इच्छुक हैं। संभावना है कि वे आज महायुति के उम्मीदवार घोषित करेंगे। इस पर भी सतारा के लोगों की नजर बनी हुई है। अब देखना यह होगा कि शरद पवार पार्टी के नेता को सतारा के चुनावी मैदान में चुनौती देने महायुति किस नेता हो उतारता है।