Date issued for train ticket refund as per the time table-canceled train date
File Pic

  • बिलासपुर मंडल में चौथी लाइन कनेक्टिविटी का असर

Loading

नागपुर. नागपुर मंडल से गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 7 को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा. इसके कारण 11 से 17 नवंबर तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-चांपा खंड के जयरामनगर व लटिया स्टेशनों में चौथी लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. यह कार्य जयरामनगर स्टेशन में 11 से 14 नवंबर तक तथा लटिया स्टेशन में 14 से 16 नवंबर तक किया जाएगा. इसके फलस्वरूप रेल यातायात प्रभावित होगा.

रद्द होने वाली गाड़ियां

11 से 16 नवम्बर तक 18109/18110 टाटानगर- इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, 11 से 16 नवम्बर तक 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल, 12 से 17 नवम्बर तक 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर,12 नवम्बर को 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस, 15 नवम्बर को 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस, 11 नवम्बर को 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, 13 नवम्बर को 12869 सीएसएमटी- हावड़ा एक्सप्रेस, 14 नवम्बर को 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 16 नवम्बर को 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस, 11 एवं 12 नवम्बर को 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस, 13 एवं 14 नवम्बर को 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली 

12880/12879 भुवनेश्वर- एलटीटी एक्सप्रेस, 12859/12860 गीतांजलि एक्सप्रेस, 12809/12810 सीएसएमटी-हावड़ा-सीएसएमटी मेल और 22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.