Anil Deshmukh

Loading

नागपुर. इलेक्शन कमीशन द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह अजीत पवार गुट को देने के निर्णय से राजनीतिक लोगों में बवाल मचा हुआ है. इस विषय पर पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि आज लोकतंत्र की हत्या हुई है.

इलेक्शन कमीशन के निर्णय पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने मुद्दे पर प्रकाश डाला. देशमुख ने बताया कि पूरी दुनिया जानती है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना किसने की थी. पार्टी अध्यक्ष शरद पवार का चुनाव चिन्ह घड़ी है, इससे भी पूरा देश वाकिफ है. इसके बावजूद इलेक्शन कमीशन ने शरद पवार की पार्टी और चुनाव चिन्ह घड़ी यह दोनों अजीत पवार गुट को दे दिया.

इलेक्शन कमीशन का यह निर्णय सही मायने में लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने आगे बताया कि गत दिनों चंडीगढ़ में जो चुनाव हुआ, वह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया.

कोर्ट ने भी इस प्रकार का ऑब्जरवेशन दिया कि जैसा चंडीगढ़ में लोकतंत्र की हत्या हुई है. यह हम खुली आंखों से देख नहीं सकते. इस प्रकार का ऑब्जरवेशन सुप्रीम कोर्ट ने दिया था. इसी प्रकार की घटना राज्य में घटी है. आसान शब्दों में राज्य में लोकतंत्र की हत्या हुई है.