
नागपुर. राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मंगलवार सुबह 10 बजे प्रथम नगर आगमन हो रहा है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जंगी स्वागत-सत्कार किया जाएगा.
शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके तथा पूर्व महापौर संदीप जोशी ने बताया कि सुबह 10 बजे विमानतल से अगवानी करने के बाद फडणवीस हेडगेवार चौक पर स्थित स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के साथ त्रिकोणी पार्क रामदासपेठ तक स्कूटर तथा कार रैली निकलेगी.
मार्ग में आने वाले छत्रपति चौक, प्रतापनगर चौक, लक्ष्मीभवन चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा सत्कार किया जाएगा. रैली में चंद्रशेखर बावनकुले, विकास महात्मे, अजय संचेती, कृष्णा खोपड़े, मोहन मते, विकास कुंभारे, रामदास आंबटकर, समीर मेघे, टेकचंद सावरकर, अरविंद गजभिए, दयाशंकर तिवारी सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे.