Mega Block News mumbai
मुंबई लोकल ट्रेन मेगा ब्लॉक (फाइल फोटो)

    Loading

    नागपुर. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और भायखला स्टेशनों के बीच कर्नाक ब्रिज को डिस्मेंटल करने के लिए रेलवे प्रशासन 19 और 20 नवंबर को 27 घंटे का मेगा ब्लॉक लेगा. इसकी वजह से नागपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. मुंबई जाने वाली कई ट्रेनें दादर और नासिक रोड स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएंगी.

    रेलवे सूत्रों के अनुसार, 18 नवंबर को नागपुर से गुजरने वाली 12810 हावड़ा मुंबई मेल और  12106 विदर्भ एक्सप्रेस अगले दिन दादर में ही समाप्त हो जाएगी. जबकि 12140 सेवाग्राम एक्सप्रेस नासिक रोड स्टेशन पर समाप्त हो जाएगी. इसी प्रकार 20 नवंबर को 12105 विदर्भ एक्सप्रेस और 12809 मुंबई हावड़ा मेल दादर स्टेखन से प्रस्थान करेगी. 12139 सेवाग्राम एक्सप्रेस नासिक रोड से प्रस्थान करेगी.

    भीड़ को कम करने के लिए 18 मेल एक्सप्रेस ट्रेन की जोड़ियों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, दादर, पनवेल, पुणे और नासिक स्टेशनों पर 68 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजीनेट किया गया है. रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा करने से पहले अपने ट्रेन की स्थिति को चेक करने के बाद ही घर से निकलें.