
नागपुर. हुड़केश्वर थाना क्षेत्र में एक महिला ने खुद को जला लिया. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक ब्रम्हदेवनगर, बाहदुरा फाटा निवासी शोभा महादेव पिल्लारे (51) बताई गई. शोभा मानसिक रूप से बीमार थी और उनका उपचार भी चल रहा था. विगत 12 मार्च की दोपहर उन्होंने खुद को जला लिया. बुरी तरह झुलसने के कारण परिजन उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल ले गए. हालत नाजुक बनी हुई थी. शुक्रवार की दोपहर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.