Jyoti Amge Voted In Nagpur Lok sabha Elections 2024
ज्योति आम्गे (फोटो-ट्विटर)

Loading

नागपुर: आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण (First Phase Voting) का मतदान हो रहा है। इसी बीच दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे (Jyoti Amge) ने नागपुर में अपना वोट डाला है। इसका वीडियो वीडियो ट्विटर पर सामने आया है।

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने नागपुर महाराष्ट्र में वोट डालने के बाद कहा कि “मैंने आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है। मैं हर मतदाता से अपील करना चाहती हूं कि वोट जरूर डालें क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है,”।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को जारी मतदान के दौरान अपराह्न एक बजे तक करीब 30.6 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया। पहले चरण के तहत राज्य के नागपुर, रामटेक (आरक्षित), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर (आरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है। इन सीट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कुल 97 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।