
नागपुर. वाठोड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक सुनील मोतीलाल सारथी (21) बताया गया. सुनील स्वामी नारायण मंदिर में काम करता था और सर्वेंट क्वार्टर में रहता था. वह मूलत: बिलासपुर का रहने वाला है. शुक्रवार को सुनील ने ललिता पब्लिक स्कूल के समीप नाले के पीछे बबूल के पेड़ की डंगाल से जैकेट बांधकर फांसी लगा ली.
स्थानीय नागरिकों ने उसे फंदे पर लटके देख घटना की जानकारी पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पास मिली वस्तुओं से उसकी पहचान हुई. आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.