बोराडी, सांगवी में यूरिया खाद की ब्लैक मार्केटिंग

Loading

शिरपुर. कोरोना मारामारी में जीना मुश्किल हो रहा है. वहीं तहसील के बोराडी में यूरिया खाद की कालाबाजारी दाम से अधिक मूल्य पर बिक्री की जा रही है. किसान की कमर टूट गई है. मानसून पर निर्भर रहने वाले किसान अपने खेती काम मे जुटा हुआ है. वहीं खेती की बुआई कर फसल को जरूरी होने वाले खाद की खरीद में है. किंतु बोराडी में यूरिया खाद काफी महंगे दाम में मिल रहा है.

380 रुपये में मिल रही यूरिया

 266 रुपये में मिलने वाला यूरिया यहां 350 से लेकर 380 रुपये में मिल रहा है. साथ ही अगर डीएपी, पोटेश वगैरा अन्य खाद लेने पर यूरिया मिल रहा है. जिससे बीज खाद बेचने वाले दुकानदार किसानों की खुले आम लूट कर रहे हैं. जिससे आसमानी संकट साथ साथ अब दुकानदारों के शोषण से किसानों की कमर टूट गई है. जिस पर नियंत्रण करने की मांग किसान कर रहे हैं.