kisan rail

    Loading

    लासलगांव: पिछले माह में रेल अधिकारियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार (Dr. Bharti Pawar) के साथ वर्च्युअल बैठक (Virtual Meeting) हुई थी, जिसमें डॉ. पवार ने रेल अधिकारियों की दी गई सूचना के बाद मध्य रेलवे (Central Railway) के नाशिकरोड रेलवे स्टेशन (Nashik Road Railway Station) से सप्ताह में 3 दिन दौड़ने वाली किसान रेल अब 4 दिन दौड़ने वाली है। इसके चलते कृषि माल को सही दाम मिलने के लिए मदद होगी। यह जानकारी लासलगांव मंडी समिति की सभापति सुवर्णा जगताप ने दी। 

    रेल विभाग की ओर से अनुदानित तर्ज पर नाशिकरोड रेल स्टेशन से किसान रेल सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार ऐसे तीन दिवस शुरू थी। अब वह सोमवार को भी दौड़ने वाली है।

    किसान रेल से 96 टन प्याज रवाना

    किसान रेल लासलगांव रेल स्टेशन में सोमवार को दाखिल हुई। किसान रेल के माध्यम से दानापुर में 96 टन प्याज रवाना किया गया। लासलगांव मंडी समिति की सभापति सुवर्णा जगताप ने  पार्सल वैन (वीपी) का पूजन किया। इस समय मुख्य पार्सल अधिकारी विजय जोशी, स्मिता कुलकर्णी, राजेंद्र चाफेकर, सतीश सोलसे, राम सालवे, सागर शिरसाट, कुणाल केदारे आदि उपस्थित थे।