Arrest
File Photo

    Loading

    नाशिक: 7 लाख रुपए के बदले में 23 लाख रुपए देने का झांसा देकर औरंगाबाद (Aurangabad) निवासी युवक से रामघाट पर धोखाधड़ी (Cheating) करने की घटना सामने आई है। संदिग्धों में पंचवटी (Panchvati) के फुलेनगर निवासी रेणुका शिवदास दिवेकर (27), शिवाजी राघू शिंदे, तेजस ऊर्फ बंटी वाघ और योगेश ऊर्फ म्हसोबा क्षीरसागर शामिल है। 

    इसमें से रेणुका दिवेकर और शिवाजी शिंदे को पंचवटी पुलिस (Panchvati Police) ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक पी. एस. देवरे कर रहे है।

    2 तलवार, 15 वाहन जब्त

    उधर, आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए येवला शहर पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक भगवान मथुरे के नेतृत्व में 22 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ 10 होमगार्ड ने कोम्बिंग ऑपरेशन चलाया। इसके तहत शहर के पुराने पंचायत समिति के सामने एक युवक से दो तलवार और लक्कडकोट परिसर से 15 बाइक और एक कार जब्त की गई। दस्तावेजों की जांच करने के बाद मूल मालिक को वाहन वापस किए जाएंगे।