police fine

    Loading

    सातपुर. कोरोना (Corona) की पृष्ठभूमि में सरकारी नियमों (Government Regulations) का उल्लंघन कर बिना मास्क (Without Mask) घूम रहे 84 नागरिकों के खिलाफ पुलिस (Police) ने कार्रवाई की गई। हर एक व्यक्ति से 200 रुपए की दर से 16,800 रुपए का जुर्माना (Fine) लगाया गया। साथ ही 2 लोगों के खिलाफ सार्वजनिक जगह पर थूंकने का मामला भी दर्ज किया गया। सड़क पर कूड़ा डालने पर 3 व्यक्तियों पर 4000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार कुल 22, 800 रुपए की वसूली की गई। 

    त्रिमूर्ति चौक, पवन नगर, अंबडगांव, दत्ता नगर, शिवाजी चौक पर यह कार्रवाई की गई। सिडको के मंडल अधिकारी डॉ. मयूर पाटिल के नेतृत्व में संजय गांगुर्डे और बी. आर. बागुल के दस्ते ने कार्रवाई की। 

    पुलिस और नगर निगम ने की संयुक्त रूप से कार्रवाई

    नाशिक जिले में कोरोना के मरीजों की वृद्धि हो रही है। जिला कलेक्टर ने कोरोना नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से पवन नगर, उत्तम नगर, त्रिमूर्ति चौक पर दंडात्मक कार्रवाई की। पुलिस ने मास्क न लगाने वाले लोगों को कोरोना परीक्षण के लिए भेजा दिया।