Nawab Malik
फाइल फोटो

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सोमवार को कहा कि अब तक राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा प्लस (Delta Plus Variant) प्रकार से संक्रमित पाए गए 21 लोगों में से केवल एक ने कोविड-19 रोधी टीके (COVID-19 Vaccine) की पहली खुराक ली थी। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि यदि राज्य के पास कोविड-19 रोधी टीके की खुराक पर्याप्त मात्रा में होती तो महाराष्ट्र के सभी लाभार्थियों को दो महीने में टीका लग चुका होता।

    मलिक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि टीका लेने पर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम होता है। उन्होंने कहा, “अगर महाराष्ट्र सरकार के पास टीके की पर्याप्त खुराक होती तो राज्य की पूरी जनसंख्या को दो महीने में टीका लग जाता।”

    मलिक ने कहा कि अब तक सात जिलों के 21 लोगों में कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस प्रकार पाया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से केवल एक ने ही टीके की पहली खुराक ली थी। (एजेंसी)