
चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रविवार को एक बस से एक कार के टकरा जाने से उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 115 किलोमीटर दूर नागभिड थानाक्षेत्र के कंपा गांव में अपराह्न चार बजे यह हादसा हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ कार नागपुर से नागभिड जा रही थी और उसमें छह लोग सवार थे। वह सामने से आ रही एक बस से टकरा गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर जान चली गयी तथा बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को काटकर उनके शव निकाले गये। ”
Five people died after a car collided with a private bus near Kanpa village in Chandrapur district. Injured were rushed to hospital: Maharashtra Police
— ANI (@ANI) June 4, 2023
नागभीड़ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक योगेश घार्गे ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। 4 लोगों की मौके पर ही और दो की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
उन्होंने बताया कि एक लड़की और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी और उन्हें नागभिड ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया । पुलिस के अनुसार घायल महिला और लड़की की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। अधिकारी के मुताबिक मृतकों में चार महिलाएं हैं।