Congress leader in Gujarat infected with Corona virus, hospitalized

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते फैलाव के बीच पुणे जिले में गुरुवार को नए 631 मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार 905 तक पहुंच गया है. राहत की बात यह है कि इसमें से 10 हजार 601 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं. जिले में आज 19 मरीजों की मौतें दर्ज हुई हैं.

इसके बाद महामारी से मरनेवालों की संख्या 640 हो गई है. जिले में फिलहाल 6,664 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है, जिसमें से 365 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिले में मरीजों के स्वस्थ होने का प्रमाण यानी रिकवरी रेट 59.21 और मृत्यु का प्रमाण 3.57 फीसदी है.

संभाग में मिले 706 नए मरीज

पुणे संभाग गुरुवार को 706 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 22 हजार 59 हो गई है, हालांकि इसमें से 13 हजार 576 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट गए हैं. जबकि 935 मौतें दर्ज हुई हैं. फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 7548 में से 472 मरीजों की तबियत गंभीर बताई गई है. पूरे संभाग में अब तक एक लाख 48 हजार 902 मरीजों की स्वैब टेस्टिंग की गई. इसमें से एक लाख 45 हजार 750 मरीजों की रिपोर्ट मिली है, जबकि 3152 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है. कुल एक लाख 23 हजार 364 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जबकि 22 हजार 50 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसमें अकेले पुणे जिले मरीजों की संख्या 17 हजार 905 है.

पुणे के बाद सोलापुर में सर्वाधिक मरीज

जिलावार कोरोना के अपडेट्स के बारे में पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार पुणे के बाद सर्वाधिक मरीज सोलापुर जिले में मिले रहे हैं. आज मिले 22 मरीजों के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2209 हो गई है. इसमें से 236 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1388 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 585 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. सातारा जिले में नए 14 मरीजों के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 864 हो गई है. इसमें से 680 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं जबकि 41 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 143 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

सांगली जिले में 23 नए मरीज मिले

सांगली जिले में आज 23 नए मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 316 हो गई है. इसमें से 197 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है, जबकि 9 की मौत हो चुकी है. यहां 110 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. कोल्हापुर जिले में आज 16 नए मरीज मिलने के बाद 765 हो गया है. हालांकि इसमें से 710 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 46 मरीजों का इलाज चल रहा है.