Corona Death
Representational Pic

    Loading

    पिंपरी. पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) में कोरोना (Corona) से मरनेवालों की संख्या कहीं कम होती नजर नहीं आ रही है। बीते 24 घंटे में शहर में 95 मौतें (Deaths) दर्ज हुई हैं। शहर में जहां 2102 नए मरीज (New Patients) पाए गए, वहीं 2363 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया। कोरोना से मरनेवालों के आंकड़ों में निरंतर हो रही बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है। 

    पिंपरी-चिंचवड़ शहर में इस महामारी से अब तक 3012 मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा दूसरे शहर, जिला, तालुका से इलाज के यहां आए 1557 मरीजों की भी मौत हुई है। आज कोरोना की चपेट में आकर पिंपरी-चिंचवड़ की 19 महिलाओं समेत 59 और दूसरे शहर, जिला, तालुका के उन 36 मरीजों की भी मौत हुई है, जिनका इलाज यहां के अस्पतालों में चल रहा था। फिलहाल पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पतालों में कुल 8072 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा 13 हजार 572 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शहर में कुल 2204 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जिसमें आज मिले नए 11 मरीज भी शामिल हैं। वहीं पुणे के अस्पतालों में पिंपरी-चिंचवड़ के 293 मरीजों का इलाज जारी है। 

    2078 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी 

    पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, पिंपरी-चिंचवड़ में अब तक 11 लाख 1 हजार 677 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है। इसमें से 2 लाख 17 हजार 495 लोगों की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें से एक लाख 93 हजार 784 संक्रमित कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके अलावा 12 हजार 835 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जो दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी-चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे। अब तक कुल 8 लाख 82 हजार 104 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है, जबकि 2078 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है। कोरोना प्रतिबंध टीकाकरण मुहिम के तहत अब तक 4 लाख 3 हजार 474 लोगों को टीका लगाया गया है।