First basket of mangoes in Maharashtra sold for 31 thousand rupees, auction held here
Photo:ANI

    Loading

    पुणे: फलों (Fruits) के राजा कहे जाने वाले आम का सीजन (Mango Season) आने ही वाला है। इससे पहले आम की कीमतें भी महंगी ही होती हैं। मैंगो के सीज़न से पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में आम की पहली टोकरी पहुंची। इसके बाद यहां एक ऐसी नीलामी (Mangoes Auctioned) हुई है जिसमें आम की पहली पेटी 31 हजार रुपये में बिकी है। 

    नाता दें कि, देवगढ़ रत्नागिरी के हापुस आम दुनिया भर में काफी फेमस माने जाते हैं। ऐसे में आम की पहली फसल शुक्रवार को पुणे के एपीएमसी मार्केट पहुंची। आम की इस पेटी के लिए खरीदारों में उसे पाने के लिए होड़ मच गई। इस बीच विक्रेता ने आम की इस पहली पेटी की नीलामी की।

    बताया जा रहा है कि, नीलामी की शुरुआत में पेटी की कीमत 5 हजार रुपये लगाई गई थी लेकिन आखिर में आमों की एक टोकरी अंत में 31 हजार रुपये में बिकी।

    एएनआई के अनुसार, ट्रेडर युवराज काची ने कहा, ये सीज़न के शुरुआती आम हैं। हर साल इन शुरुआती आमों को एक परंपरा के रूप में नीलाम किया जाता है क्योंकि यह अगले दो महीनों के लिए व्यापार के भाग्य का फैसला करता है।” बताया जा रहा है कि, इस बार की नीलामी 50 साल में सबसे महंगी रही।