Arrest
File Photo

    Loading

    पिंपरी: खुद को जीएसटी अधिकारी (GST Officers) बताकर केस करने की धमकी देकर एक कबाड़ व्यवसायी से पैसों की मांग (Demand Money) किए जाने की घटना पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) में सामने आयी है। चिखली कुदलवाड़ी में हुई इस घटना में दो आरोपियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrested) किया है।

    इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनोज कुमार छबीनाथ, ओमप्रकाश जगदंबा प्रसाद पाण्डेय (दोनों निवासी मुखर्जीनगर, उत्तर पश्चिम दिल्ली) हैं। उनके खिलाफ शादान अब्दुल अजीज खान (27) ने चिखली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

    दोनों आरोपियों के पास से मिले फर्जी पहचान पत्र 

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वादी के पास सिज़ा नामक स्क्रैप धातु खरीदने और बेचने की एक दुकान है। दोनों आरोपी जीएसटी अधिकारी नहीं थे, हालांकि उन्होंने फर्जी पहचान पत्र रखा था। उसे दिखाकर उन्होंने वादी को बताया कि वह एक जीएसटी अधिकारी है और उसने वादी के खिलाफ जीएसटी का मामला दर्ज नहीं करने के लिए पैसे की मांग की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। चिखली पुलिस जांच कर रही है।