पिंपरी में फिर जानलेवा बना मांजा, बाइक सवार हुआ घायल

    Loading

    पिंपरी: बाइक की सवारी करते समय एक पतंगे के मांजे (Manja) से गर्दन कटने से दोपहिया वाहन चालक गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। इस घटना में साइकिल सवार के गले में आठ टांके लगे। यह घटना एमआईडीसी भोसरी रोड (MIDC Bhosari Road) पर हुई। घायल की पहचान कैलास पवार (52) के रूप में हुई है।

    एमआईडीसी भोसरी पुलिस (Police) ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कैलास पवार दुपहिया वाहन से लांडेवाड़ी की ओर जा रहे थे। उसी समय उन्हें अपनी गर्दन पर कुछ काटने का अनुभव हुआ, इसलिए उन्होंने उसकी गर्दन को छुआ। उनके हाथों से खून बहने लगा और उसका रक्त प्रवाह तेज हो गया। उसी हालत में पवार खुद दोपहिया वाहन से घर पहुंचे। 

    पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया

    पवार के पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पवार की गर्दन पर आठ टांके लगे। इलाज के बाद उन्हें घर छोड़ दिया गया है।  पवार एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। वह स्वेच्छा से कंपनी से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी पत्नी पिंपरी-चिंचवड़ शहर पुलिस बल में कार्यरत है।