Representative Image
Representative Image

    Loading

    पुणे : पुणे महानगरपालिका (Pune Municipal Corporation) के स्कूलों (Schools) में 10वीं (10th) और 12वीं (12th) कक्षा में पढ़ने वाले 4 हजार 224 विद्यार्थियों (Students) का परीक्षा शुल्क (Exam Fee) 18 लाख 62 हजार 305 रुपए है।  महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड को यह शुल्क भरने का प्रस्ताव मंजुरी के लिए स्थायी समिती में रखा गया है। पुणे महानगरपालिका इस साल पहली बार विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क का भुगतान करने चा रही है। 

    पुणे महानगरपालिका में 43 माध्यमिक विद्यालय और 5 जूनियर कॉलेज हैं। इन स्कूलों में 10वीं और 12वीं के कॉमर्स, साइंस के छात्र पढ़ रहे हैं। अब तक कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी स्वयं राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को परीक्षा शुल्क का भुगतान करते थे। हालांकि, पुणे महानगरपालिका ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में दसवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का निर्णय लिया है। तद्नुसार महानगरपालिका के बजट में 2022-23 के लिए प्रावधान किया गया है।

    बोर्ड के 12वीं कक्षा के वाणिज्य के लिए प्रति छात्र 450 रुपए और प्रैक्टिकल के लिए 510 रुपए और विज्ञान के प्रति छात्र परीक्षा के लिए 495 रुपए का भुगतान करना होगा। महानगरपालिका के येरवडा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भवानी पेठ में सावित्रीबाई फुले प्रशाला, बाबूराव सनस सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी स्कूल, रफी अहमद किदवई उर्दू विद्यालय भवानी पेठ, येरवडा में स्थित हकीम अजमल खान उर्दू विद्यालय में पांच जूनियर कॉलेजों में कुल 430 छात्र हैं। इन 12वीं के छात्रों की परीक्षा शुल्क के लिए 2 लाख 3085 रुपए खर्च किए जाएंगे। 

    महानगरपालिका के 43 माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10वीं के 3 हजार 794 विद्यार्थी पढ़ रहे है। 10वीं की परीक्षा 12वीं की परीक्षा के बाद होगी। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के प्रवेश फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 435 रुपए प्रति छात्र है। तंत्र स्कूल में 99 विद्यार्थी हैं, प्रति विद्यार्थी 525 के हिसाब से कुल 51 हजार 975 परिक्षा शुल्क लगेगा। दसंवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 16 लाख 59 हजार और 12वीं कक्षा के विद्यार्थीयों के लिए 2 लाख 3 हजार रुपए ऐसा मिलाके कुल 18 लाख 62 हजार रुपए खर्च होंगे। प्रस्ताव को स्थायी समिती के सामने रखा गया है। – रविंद्र बिनवडे, अतिरिक्त आयुक्त, पुणे महानगरपालिका।