
पुणे. पुणे (Pune) में ताडीवाला रोड (Tadiwala Road) पर स्थित एक शवदाह गृह में शनिवार शाम एक अंत्येष्टि के दौरान हुए हादसे में करीब 11 लोग झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने बताया कि घटना शाम सात बजे कैलाश शवदाह गृह में हुई। उन्होंने बताया, ‘‘पहले से जल रही चिता पर जब ईंधन डाला गया तो वह बह गया और आग फैल गई। करीब 11 लोग झुलस गये।”
पाटिल ने बताया, ‘‘घायलों को सेसंश जनरल अस्पताल और सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम घटना की जांच भी कर रहे हैं।” एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग बहुत बुरी तरह से झुलस गए हैं।
Maharashtra | A total of 11 people shifted to hospital after they got injured during a funeral at a crematorium in Pune, police said.
As per police, in order to fasten the burning process, a man tried to pour petrol into the pyre from a can which got exploded.
— ANI (@ANI) April 30, 2022
उन्होंने बताया कि कथित रूप से आत्महत्या करने वाले दीपक काम्बले नाम के व्यक्ति की शवदाह गृह में अंत्येष्टि की जा रही थी। अधिकारी ने कहा, “काम्बले के पुत्र ने बताया कि शवदाह गृह में उनके सगे-संबंधी सहित करीब 80 लोग मौजूद थे।” (एजेंसी)