गणपति विसर्जन के बाद पुणे महानगरपालिका ने इकट्ठा किया 32 टन कचरा

    Loading

    पुणे : शहर में गणपति विसर्जन (Ganpati Immersion) जुलूस के बाद पुणे महानगरपालिका (Pune Municipal Corporation) के ठोस कचरा (Garbage) विभाग द्वारा पुणे शहर को चकाचक करने की मुहिम चलाई गई। इसमें शहर के मुख्य भाग सफाई अभियान चलाया गया। इस मुहिम में विभाग 1 हजार 37 कर्मचारियों ने महज तीन घंटे में 32 टन कचरा एकत्र किया। विशेष तौर पर इसमें 6 टेम्पों जुते भी जमा किए गए। 

    गणपति विसर्जन जुलूस लक्ष्मी रोड, केलकर रोड, कुमठेकर रोड, तिलक रोड, लाल बहादुर शास्त्री रोड, कर्वे रोड, जंगली महाराज रोड से निकलता है। विसर्जन के दौरान भोजन, खिलौने और अन्य सामग्री वाले स्टॉलों की संख्या काफी ज्यादा होती है। इसके कारण शहर में भारी मात्रा में कचरा होता है। विसर्जन मिरवणूक में हड़बड़ी में कई लोगों के जूते-चप्पल टूट जाते है, उसका कचरा भी हर साल निकल जाता है। साथ ही जुलूस में फेंका गया गुलाल, फूल, रंगोली जैसे कचरा भी उत्पन्न होता है। इसलिए महानगरपालिका के ठोस कचरा विभागने जुलूस के बाद तत्काल शहर को साफ करने की योजना बनाई थी। 

    32 टन कचरा इकट्टा किया

    दो वर्ष के कोरोना काल के बाद निर्बंधमुक्त हो रहे गणेश विसर्जन जुलूस में इस वर्ष उत्साह का माहौल था। भारी संख्या में भीड़ भी उमड पड़ी थी। विसर्जन सड़कों पर जगह-जगह फूड स्टॉल भी लगाए गए थे. लगभग 32 घंटे चले विसर्जन जुलूस के बाद मनपा ने सफाई शुरु कर दी. शहर में मुख्य भाग में मनपा क के 1 हजार 37 सफाई कर्मचारी थे। गणपति विसर्जन जुलूस मार्ग लक्ष्मी रोड, तिलक रोड, कुमठेकर रोड, केलकर रोड, बाजीराव रोड, शिवाजी रोड, तिलक चौक, खंडूजी बाबा चौक, कर्वे रोड, जंगली महाराज रोड, सेनापति बापट रोड, गणेशखिंड रोड, गोपाल कृष्ण गोखले रोड, प्रभात रोड, भंडारकर रोड आदी मुख्य सड़कों की सफाई की गई। इसमें 32 टन 800 किलो कचरा एकत्र किया गया है। 

    विभिन्न स्वयंसेवी संघटना शामिल

    इस सफाई मुहिम में आधार पुनावाला क्लीन सिटी इनिशिएटिव, कमिंस इंडिया, स्वच्छ संस्था, जनवानी संस्था, नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान, रोटरी क्लब, मराठवाड़ा मित्रमंडल कॉलेज और अन्य स्वयंसेवी संगठनों के 650 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। विसर्जन के दौरान 21 टन 320 किलोग्राम निर्माल्य, 6 टेम्पो चपला जूते जमा किए गए। इस मुहिम में 9 कॉम्पेक्टर, 13 घंटा गाड़ी, 36 छोटा हत्ती, 6 टेंपो, 8 टिपर और 8 डीपी के साथ आधार पुनावाला फाउंडेशन के 26 वाहनों ने सफाई कार्य में भाग लिया।