punjab-police-book-singer-sidhu-moosewala-in-new-case-for-glorifying-gun-culture-in-latest-song-sanju
File photo

    Loading

    पुणे: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई को मानसा जिले में हत्या (Murder ) कर दी गई थी। उन पर आठ शॉर्प शूटर ने फायरिंग की थी। इस हत्याकांड में महाराष्ट्र का कनेक्शन होने की जानकारी कुछ दिन पहले आई थी। पुणे (Pune) के दो शॉर्प शूटर का इस हत्याकांड से संबंध होने की बात कही जा रही थी। इस मामले में पुणे ग्रामीण पुलिस के स्थानीय क्राइम ब्रांच ने सौरभ महाकाल को गिरफ्तार कर लिया है।

    सिद्धू मूसेवाला हत्या में शामिल 8 शॉर्प शूटर में से दो महाराष्ट्र के पुणे के है। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा से हत्यारे को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक हरियाणा से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

    पुणे के ग्रामीण पुलिस ने की कार्रवाई

    बुधवार को इस हत्याकांड के पुणे के आरोपी सौरव महाकाल को ग्रामीण पुलिस की स्थानीय क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दूसरा आरोपी संतोष जाधव फरार है।