mumbai-police
File Pic

    Loading

    पिंपरी: अपराधियों (Criminals) पर लगाम कसने के लिहाज से पिंपरी-चिंचवड पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) की अपराध शाखा ने शातिर अपराधियों की तलाश के लिए शहर में ‘ऑपरेशन आल आउट’ (Operation All Out) चलाया। इसमें 14 शातिर बदमाशों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई। इनके पास से हथियार के साथ जबरन चोरी, सेंधमारी में चुराया गया माल जब्त किया गया है। इसमें डकैती, सेंधमारी के आरोपी शामिल हैं। इस ऑपरेशन में 1,793 वाहनों और 411 शातिर बदमाशों को चेक किया गया। इस ऑपरेशन में 66 पुलिस अधिकारियों और 350 कर्मचारियों ने भाग लिया।

    गुंडा रोधी दस्ते ने चिखली से मोई की ओर जाने वाली सड़क पर चाकन एमआईडीसी में काम करने जा रहे तीन मजदूरों को रिक्शा में सवार कर उनसे मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में सिद्धार्थ कल्याण सोनवणे (18), दयानंद बालाजी घाडगे (18) को गिरफ्तार कर दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया। इनके पास से दो पाइप, दो लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक रिक्शा समेत दो लाख 31 हजार तीन सौ रुपए का सामान जब्त किया गया। इन आरोपियों पर इससे पहले भी इस तरह से लूटपाट के मामले दर्ज रहने की जानकारी सामने आई है।

    पुलिस ने किया इतने लाख का माल जप्त 

    इसके साथ ही गुंडा रोधी दस्ते ने अली तैबत सैयद (19), अंकित अनिल मारसनली (19) नामक आरोपियों के पास से दो तलवार, शिवम सुनील दुबे (20) और साईनाथ विष्णु बुरसे (20) के पास से दो कोयते बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच युनिट- 2 की टीम ने शुभम उर्फ चिम्या शिवदास पवार (20), दीपक मारुती राजगुरू (25) को हिरासत में लेकर उनके पास से सेंधमारी के छह मामलों एक लाख दो हजार 999 रुपए का माल बरामद किया है। 

    फरार अरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    इसी तरह, से पुणे के भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में दर्ज मामले में फरार चल रहे सुरेश उर्फ सूरज हरिद्वार गुप्ता (31) को हिरासत में लेकर उससे पिंपरी-चिंचवड परिसर के छह आपराधिक मामले उजागर किए हैं। अपराध शाखा युनिट-4 के दस्ते की कार्रवाई में अक्षय दशरथ शिंदे (22) और दीपक शशिकांत पवार (23) के पास से एक-एक कोयता जब्त किया गया। वहीं वाकड पुलिस थाने की सीमा में एक आरोपी से आठ किलो सात सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया।

    ऑपरेशन आल आउट कार्रवाई का ब्यौरा

    • गिरफ्तार अभियुक्त: 14
    • वाहन चेकिंग: 1,793
    • रिकॉर्ड पर दर्ज अपराधियों की चेकिंग: 411
    • वाहनों पर कार्रवाई : 185
    • संदिग्ध व्यक्तियों की जांचः 144
    • होटल, लॉज चेकिंग: 137
    • ड्रंक एंड ड्राइव एक्शन: 22
    • होटलों के खिलाफ कार्रवाई : 21
    • बरामद हथियार : 12
    • तड़ीपार आरोपी चेकिंग : 21
    • प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई: 8