पुणे से बिलासपुर चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

    Loading

    पुणे. रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे (Pune) और बिलासपुर (Bilaspur) के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Weekly Superfast Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 2 जुलाई से चलेगी, ऐसा रेलवे ने एक विज्ञप्ति के जरिये सूचित किया है। 

    ट्रेन नँबर 08230 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 2 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को 17.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15.55 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। 08229 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल बिलासपुर से एक जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार को 11.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09.05 बजे पुणे पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों पर रुकेगी

    इस ट्रेन का हॉल्ट दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा होगा।

    बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल ट्रेन सहित 9 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें पुनः बहाल

    गौरतलब है कि यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने भी 9 विशेष ट्रेनों (Special Trains) के फेरों को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, 02971/02972 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल ट्रेन (Bandra Terminus-Bhavnagar Special Train) के फेरों को 29 जून पुनः बहाल कर प्रतिदिन चलाया जाएगा। 09217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल ट्रेन (Bandra Terminus-Veraval Special Train) के फेरों को 30 जून से और ट्रेन नंबर 09218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को 28 जून से पुनः बहाल कर प्रतिदिन चलाया जाएगा। 02961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर स्पेशल ट्रेन (Mumbai Central-Indore Special Train) के फेरों को 26 जून व 02962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को 27 जून से प्रतिदिन चलाया जाएगा। 09201 दादर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (Dadar-Ahmedabad Special Train) के फेरों को 28 जून से अहमदाबाद-दादर स्पेशल ट्रेन के फेरों को 27 जून से बहाल कर प्रतिदिन चलाया जाएगा। 02927 दादर-केवड़िया स्पेशल ट्रेन (Dadar-Kevadiya Special Train) के फेरों को 27 जून से और  02928 केवड़िया-दादर स्पेशल ट्रेन के फेरों को 28 जून से पुनः प्रतिदिन चलाया जाएगा। 02919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 1 जुलाई से और 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन के फेरों को 3 जुलाई से पुन प्रतिदिन चलाया जाएगा। 02955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल को 26 जून से और 02956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल को 27 जून से पुनः प्रतिदिन चलाया जाएगा। 02957 अहमदाबाद-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को 28 और ट्रेन 02958 नई दिल्ली-अहमदाबाद स्पेशल को 29 जून से पुनः प्रतिदिन चलाया जाएगा। 09329 इंदौर-उदयपुर सिटी 28 जून और ट्रेन नंबर 09330 उदयपुर सिटी-इंदौर 29 जून से प्रतिदिन चलाया जाएगा।