सिंधुताई सपकाल के बेटी ममता को हुआ कोरोना, अंतिम संस्कार में मौजूद रहने से बढ़ी चिंता

    Loading

    पुणे: अनाथों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने पूरा जीवन समर्पित करने वाली और ‘अनाथों की मां’ के नाम से जानी जाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सपकाल का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जिसके तीन दिन बाद ही उनकी बेटी ममता सिंधुताई (Mamata Sindhutai) को कोरोना (Corona) होने की खबर आ रही है। चूंकि, ममता सिंधुताई सपकाल के अंतिम संस्कार मौजूद थी, जिसको लेकर चिंता जताई जा रही है। 

    इस बात की जानकारी ममता सिंधुताई ने अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करते हुए दी है। वहीं  उन्होंने उनके संपर्क में आए अन्य लोगों से उनकी देखभाल करने की अपील की है। 

     

    माई सिंधुताई सपकाल के पार्थिव शरीर को हडपसर के मंजरी इलाके में स्थित सन्मति बाल निकेतन संस्था में अंतिम दर्शन करने लाया गया था। जिसके बाद  उनका अंतिम संस्कार थोसरपगा शमशान भूमि में महानुभाव पद्धति के अनुसार किया गया। इस दौरान ममता भी मौजूद थी। सिंधुताई के अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। जिससे अब चिंता बढ़ गई है।