371 Corona infected new patients found in the district

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित (Corona infected) 371 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही उपचार के दौरान सात मरीजों की मौत हो गई। इस तरह जिले में अब तक कुल दो लाख 46 हजार 702 मरीज मिले हैं, जबकि छह हजार 21 मरीजों की मौत हुई है।  ठाणे मनपा (Thane Municipal Corporation) क्षेत्र में शनिवार को 129 नए मरीज मिले। साथ ही तीन मरीजों की मौत हुई है।

ठाणे मनपा क्षेत्र में अब तक 56 हजार 519 मरीज संक्रमित हो चुके हैं और एक हजार 326 मरीजों की मौत हुई है। केडीएमसी क्षेत्र में शनिवार को कुल 79 नए मरीज मिले हैं। साथ ही दो मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। केडीएमसी में 57 हजार 380 मरीज अब तक संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही एक हजार 116 मरीजों की मौत हुई है। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 11 नए मरीज मिले हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 11 हजार 429 और मृतकों का आंकड़ा 362 तक पहुंच गया है।

भिवंडी में केवल एक ही कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या छह हजार 633 और मरने वालों का आंकड़ा 352 पर पहुंच गया है। मीरा-भायंदर में शनिवार को 37 नए मरीज मिले हैं। शहर में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 25 हजार 768 और मृतकों का आंकड़ा 789 पर पहुंच गया है।

अंबरनाथ नपा में 16 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या आठ हजार 390 और मरने वालों का आंकड़ा 308 पर पहुंच गया है। बदलापुर में शनिवार में 12 नए मरीज मिले हैं। यहां संक्रमितों की संख्या नौ हजार 26 और मृतकों का आंकड़ा 119 पर पहुंच गया है। इसी तरह ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को 10 नए मरीज मिले हैं। यहां अब तक कुल 18 हजार 879 संक्रमित और 582 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हुई है।