arrest
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    कल्याण. वायर (Wire) के सहारे आधारवाड़ी जेल (Jail) से फरार हुए आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी चोरी, छिनैती मारपीट जैसे अन्य कई मामले में जेल की सजा काट रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण पश्चिम स्थित आधारवाड़ी जेल में चोरी छिनैती, मारपीट जैसे अन्य कई मामलो में महात्मा फुले पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां उसे आधारवाड़ी जेल में भेज दिया गया था।

    जेल में सजा काट रहा 27 वर्षीय आरोपी मुर्गेश देवेंद्र उर्फ विनायक 23 जुलाई 2017 में जेल में लगे सीसीटीवी के वायर के सहारे जेल की दीवार कूद कर फरार हो गया था। पुलिस की गिरफ्तारी के डर से वह दक्षिण भारत चला गया और वहां पर घर फोड़ी, चोरी, छिनैती हत्या का प्रयास करने जैसे 16 मामलों को अंजाम देने के बाद वहां से भाग कर मुंबई आ गया और बिसलरी पानी बेचने के धंधे में जुट गया। 

    यह सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को मालूम पड़ते ही बताए गए पते पर जाल बिछाकर पुलिस ने 4 साल से फरार आरोपी मुर्गेश देवेंद्र उर्फ विनायक 27 को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।