country liquor

    Loading

    कल्याण: कल्याण अपराध शाखा (Kalyan Crime Branch) पुलिस ने एक देशी शराब बनाने की भट्टी पर छापा मारकर भारी मात्रा में देशी शराब (Country Liquor) और शराब बनाने की सामग्री को जप्त कर नष्ट कर दिया हैं। शराब की भट्टी को चलाने वाले कैलाश कारभारी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। पुलिस मामले को दर्ज कर (Case Registered) जांच शुरु कर दी है। 

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि कल्याण के पश्चिम गांव उम्बारडे में चोरी छिपे देशी शराब को बनाने का काम किया जा रहा है। पुलिस ने बचाया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर जा कर छापा मारा।  जहां पर हाथ भट्टी पर अवैध रूप से देशी शराब बनाने के लिए बड़े पैमाने पर सामग्री रखी हुई थी। 

     23 बैरल देशी शराब बरामद 

    पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी के दौरान 23 बैरल देशी शराब बरामद की गई। पुलिस टीम ने अवैध देशी शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया और भट्टी को चलाने वाले  कैलाश कारभारी को गिरफ्तार कर  स्थानीय खडकपाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।