लोकल ट्रेन में एक दिन पहले दशहरा, महिला यात्रियों प्लेटफार्म पर बनाई रंगोली

Loading

  • महिलाओं ने मंच पर फुगड़ी खेली और गरबा फेरा
  • प्लेटफार्म पर महिला रेल यात्रियों ने बनाई रंगोली

बदलापुर: बदलापुर (Badlapur) रेलवे स्टेशन (Railway Station) से नियमित रूप से लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों द्वारा विजयादशमी के एक दिन पहले ही दशहरा (Dussehra) मनाया। बदलापुर स्टेशन पर मुंबई (Mumbai) की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन (Local Train) की पूजा की जाती है। इसी परंपरा के तहत सोमवार की सुबह लोकल को सजाया उसकी पूजा की व रेल यात्रियों ने मोटरमैन सहित रेलवे स्टेशन स्टाफ को भेंट वस्तु देकर दशहरा का पर्व मनाया। 

 

बदलापुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह से ही दशहरे का उत्साह देखने को मिला। मंगलवार को दशहरे की छुट्टी होने के कारण रेल यात्रियों ने दशहरे से एक दिन पहले स्थानीय स्तर पर दशहरा मनाया। इस समय प्लेटफॉर्म पर रंगोलियां बनाई गईं। 

 
 
 
जैसे ही कोई लोकल यहां रुक रही थी तभी यात्रियों द्वारा स्थानीय मोटरमैनों और गार्ड का शॉल और श्रीफल से अभिनंदन किया गया। यात्रियों ने अपने दैनिक कोचों को सजाया, महिलाएं भी पीछे नहीं थीं। लोकल ट्रेन के आने से पहले, महिलाओं ने लोकल ट्रेन के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म पर नृत्य किया और महाराष्ट्र का पारंपरिक नृत्य फुगड़ी भी खेली। 
 
 
रेलवे यात्री सहकारी समिति बदलापुर के अध्यक्ष रमेश महाजन ने स्टेशन मास्टरों, पुलिसकर्मियों, मोटरमैनों, गार्डों और पिछले वर्ष के दौरान सेवानिवृत्त हुए लोगों को सम्मानित किया।