अग्निशमन दल ने बुझाई अंबरनाथ डंपिंग ग्राउंड में लगी आग

Loading

अंबरनाथ. स्थानीय नपा के डंपिंग ग्राउंड (dumping ground) में विगत 2 दिनों से निकलने वाले धुंए से आसपास के हजारों लोगों तथा यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को हो रही दिक्कत के मद्देनजर अंबरनाथ नपा के अग्निशमन दल (fire brigade) के माध्यम से काबू पाया गया। 

डंपिंग से उठने वाली दुर्गंध व महीने दो महीने में डंपिंग ग्राउंड के कचरे में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। इसी क्रम में मंगलवार की शाम को डंपिंग में आग लगने के कारण संपूर्ण परिसर में धुआं फैल गया था। सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने डंपिंग ग्राउंड में पानी का छिड़काव कर धुएं पर काबू पाया। 

बुधवार की दोपहर नपा के मुख्याधिकारी प्रशांत रसाल, हेल्थ ऑफिसर सुरेश पाटिल, निरीक्षक सुहास सावंत, डंपिंग इंचार्ज तानाजी श्रीनिवास आदि ने डंपिंग ग्राउंड जाकर स्थिति का जायजा  लिया। समाजसेवी सुनील नायर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। नपा के मुख्याधिकारी ने डंपिंग ग्रांउड के कचरे पर कुछ ट्रक मिट्टी डालने का निर्णय लिया है, यह काम देर शाम तक शुरू होने की जानकारी सुरेश पाटिल ने दी।