TMT Bus

Loading

  • चुनाव के लिए महिला वोटरों को लुभाने की कोशिश

नवभारत न्यूज नेटवर्क
ठाणे: ठाणे के लोगों के लिए खुशखबरी (Good News For Thane) है राज्य सड़क परिवहन महामंडल की बसों की ही तरह अब महिला यात्री टीएमटी (TMT) की बसों में हाफ (आधे) टिकट (Half Ticket) पर यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश पर मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की योजना को मंजूरी दी है। मनपा प्रशासन ने बुजुर्ग यात्रियों (Senior Citizen) को टीएमटी की बसों में मुफ्त (Free) यात्रा (Travel) सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है। योजना का शुभारंभ बुधवार 13 मार्च से हुआ है।  

 
मनपा से मिली जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को सुबह 10 बजे ठाणे रेलवे के सेटिस ब्रिज पर सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे इस योजना का शुभारंभ किया। 
 
 
इस अवसर पर ठाणे जिला शिवसेना प्रमुख एवं पूर्व  महापौर नरेश म्हस्के, मिनाक्षी शिंदे, परिवहन सभापति विलास जोशी, परिवहन व्यवस्थापक भालचंद्र बेहेरे के साथ ही परिवहन समिती सदस्य व पूर्व नगरसेवक उपस्थित थे।  मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने योजना का लाभ लेने की अपील नागरिकों से की है।