
ठाणे: 22 क्विंटल अंगूर (Grapes) लेकर नासिक (Nashik) से ठाणे (Thane) पहुंचा ट्रक नासिक-मुंबई हाईवे (Nashik-Mumbai Highway) पर खरेगांव टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से टकराते ही पलट गया। घटना में किसी को चोट नहीं आई है, लेकिन ट्रक समेत उसमें लदा अंगूर बीच सड़क पर बिखर गया। घटना में 22 क्विंटल अंगूर बर्बाद हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, नासिक-मुंबई हाईवे पर खारेगांव टोल नाका के पास सुबह साढ़े तीन बजे टेंपो पलटने की सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन विभाग और ठाणे ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ
घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ था। आपदा प्रबंधन कक्ष द्वारा ट्रक को सीधा कर दिया गया था। इससे हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया और हाइड्रा क्रेन की मदद से टेंपो एक तरफ कर दिया गया। बाद में हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी अविनाश सावंत ने बताया कि ट्रक प्रशांत गोखले का है और चालक नितिन नवाले को नासिक से ठाणे लाते समय सड़क पर पलट गया। हालांकि इस हादसे से किसी को चोट नहीं आई।