
- नए वायरस को देखते हुए प्रशासन सतर्क
- विदेश से आये 55 लोगों की की गई पहचान
कल्याण. कोरोना के नए संसर्ग को देखते हुए कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) प्रशासन भी सतर्क हो गया है। विदेश से आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। केडीएमसी (KDMC) प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार महानगर पालिका क्षेत्र में विदेश से आने वाले 55 लोगों की पहचान की गई है, जो 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच भारत आए थे।
केडीएमसी (KDMC) का आरोग्य विभाग विदेश से आए इन सभी लोगों की जांच कर रहा है और कोविड 19 (Covid 19) के नए संसर्ग को लेकर उपाय योजना किया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग के अनुसार यह सभी लोग इंग्लैंड से आए हैं, इसलिए मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है।
महापालिका प्रशासन ने नागरिकों से आह्वान किया है कि यदि कोई व्यक्ति इंग्लैंड अथवा किसी दूसरे देश से आता है तो आरोग्य विभाग को इसकी जानकारी अवश्य दे, ताकि जांच की प्रक्रिया को पूरी की जा सके। कल्याण-डोंबिवली में कोरोना नियंत्रित है और नए संसर्ग को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गई है ताकि (Covid 19) नामक महामारी पर नियंत्रण रखा जा सके।