leopard, Thane,
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में बृहस्पतिवार को एक आवासीय परिसर में एक तेंदुआ घुस गया और इसकी वजह से तीन लोगों को मामूली चोटें आईं। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक चिंचपाड़ा रोड पर अनुग्रह टॉवर के परिसर में सुबह एक तेंदुआ घुस गया, जिससे वहां के लोग घबरा गए और उन्होंने वन विभाग और पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी।

    रेंज वन अधिकारी संजय चन्ने ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ तेंदुए के घुसने के बाद मची अफरा-तफरी के परिणामस्वरूप तीन लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनका स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। तेंदुए को कैद में रखा गया है और उसे वहां से निकालने के लिए हम एक पिंजरे की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसमें उसे स्थानांतरित किया जाएगा। ”

    अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए की मौजूदगी की खबर फैलने के बाद इलाके में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि तेंदुआ पास के हाजी मलंग पहाड़ी क्षेत्र से आवासीय परिसर में घुसा हो, जहां घना जंगल है। (एजेंसी)