रोगियों की शिकायत का तत्काल निवारण करने का आदेश

Loading

  • मनपा आयुक्त ने हाजूरी, कोविड वार रूम का किया दौरा 

ठाणे. कोविड 19 का  सामना करने के लिये शहर में प्रभावी उपाय योजना शुरू है. हाजूरी स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एन्ड  कंट्रोल सेंटर में शुरू कोविड वार  रूम का दौरा करके मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने रोगियों से मुलाकात की. इस अवसर पर आयुक्त ने मरीजों की शिकायतों का तत्काल निवारण करने का आदेश दिया.

इससे पूर्व नागरिकों को कोविड के बारे में योग्य जानकारी उपलब्ध कराने के लिये ठाणे महानगरपालिका मुख्यालय के तीसरे मंजिल पर वार  रूम कार्यान्वित किया गया था, जो बाद में  हाजूरी में स्थलांतरित किया गया है. इस वार  रूम का दौरा करके मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा ने कार्यान्वित की गई यंत्रणा की जानकारी ली. वार रूम में  24 घन्टे अधिकारी और डाक्टरों की  नियुक्ति की गई है. दौरे के दौरान मनपा आयुक्त ने रोगियों की शिकायत पर प्रमुखता से ध्यान देने का निर्देश  डाक्टरों व अधिकारियों को दिया है. इस दौरान मनपा उपायुक्त संदीप मालवी, अशोक बुरपल्ले, सूचना व जनसंपर्क अधिकारी महेश राजदेरकर, कार्यकारी अभियंता शुभांगी केसवानी, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. खुशबू टावरे आदि उपस्थित थे.