Bangladeshi nationals Arrested in Bhiwandi
ANI Photo

    Loading

    ठाणे. जिले में ठाणे पुलिस अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों (Bangladeshi Nationals) की धरपकड़ कर रही है। इसी बीच पुलिस ने भिवंडी में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से घुसपैठ करके रहनेवाले 40 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग सब लोग दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहे थे। इन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

    ठाणे के DCP योगेश चौहान ने संवाददाताओं से बात बातचीत करते हुए कहा, “ये लोग बांग्लादेश से यहां गलत तरह से दस्तावेज बनवाकर आए थे और भिवंडी और बाहरी इलाके में विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे थे। इन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इन लोगों को शांति नगर, भिवंडी शहर और नारपोली से गिरफ्तार किया गया है।”

    डीसीपी चौहान ने कहा, “गिरफ्तार बांग्लादेशियों में से एक के पास नकली पासपोर्ट है, उनमें से लगभग 90% के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड हैं। वहीं इन लोगों से कुल 28 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।”

    विदित हो कि कोन गांव पुलिस ने भी 1 सप्ताह पूर्व ही 9 बांग्लादेशी मजदूर को सरवली एमआईडीसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। पुलिस उप निरीक्षक रणजीत वालके नें विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 कलम 3(1),(2),(3),14 सहित भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12,1971की धारा 2 एवम 1950 के नियम 3,6 के तहत मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे हैं।