केडीएमटी के मिलापनगर बस स्टॉप की भीषण दुर्दशा

    Loading

    कल्याण : कल्याण-डोंबिवली (Kalyan-Dombivli) एमआईडीसी क्षेत्र में केडीएमटी (KDMT) के मिलापनगर बस स्टैंड के पास बारिश, कीचड़ और दलदल के कारण नागरिकों को वहीं खड़े होकर बस में चढ़ने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। नागरिक बस स्टैंड के अंदर नहीं बैठ पा रहे हैं क्योंकि आवारा कुत्तों ने वहां अपना डेरा जमा रखा है।  इसके साथ गंदगी का अंबार लगा हुआ हैं। 

    इन समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए

    इस स्टॉप से ​​केडीएमटी बस से प्रतिदिन स्कूली बच्चे, वरिष्ठ नागरिक आते-जाते हैं। एक ही बस स्टैंड के अंदर और बाहर अनाधिकृत विज्ञापन लगाए गए हैं। ये सभी चीजें अन्य बस स्टॉप पर कमोबेश एक जैसी हैं। सामाजिक कार्यकर्ता राजू नलवाडे ने मांग की है कि केडीएमटी प्रशासन द्वारा बस स्टैंड के सामने सड़क की मरम्मत, बस स्टैंड से अनाधिकृत विज्ञापनों को हटाने और बस स्टैंड को साफ सुथरा रखने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए। 

    जिससे विद्यार्थियों और वरिष्ठ  नागरिकों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।