Water Cut in Mumbai
file pic

Loading

Water Cut in Mira Bhayandar: मीरा भायंदर (Mira Bhayandar) शहर में गुरुवार 1 फरवरी (Feb) 2024 की रात्रि 12 बजे से शुक्रवार 2 फरवरी रात्रि 12 बजे तक 24 घंटे के लिए जलापूर्ति बाधित (Water Cut) रहेगी, ऐसी जानकारी पानी आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता शरद नानेगांवकर ने दी है।

24 घंटे के लिए वाटर शटडाउन रहेगा (Water shutdown in Mira-Bhayandar) 
बता दें की मीरा भायंदर शहर में स्टेम प्राधिकरण व महाराष्ट्र औद्योगिक विकास मंडल (एमआईडीसी) प्राधिकरण द्वारा दैनिक पानी आपूर्ति की जाती है। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल प्राधिकरण द्वारा पानी आपूर्ति योजना अंतर्गत बारवी गुरुत्व जल वाहिनी के कटाई नाका से कल्याण फाटा तक आवश्यक देखभाल व मरम्मत के कार्य की शुरुआत की गई है, इसलिए 24 घंटे पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। विगत कई माह से विभिन्न कारणों से शहर में आपूर्ति की जाने वाली पानी खंडित रहती है। जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी की भारी किल्लत का सामना नागरिकों को करना पड़ रहा है। 

एमआईडीसी द्वारा की जा रही जलवाहिनी के मरम्मत कार्य के दौरान स्टेम प्राधिकरण द्वारा की जाने वाली पानी आपूर्ति शुरू रहेगी । एमआईडीसी प्राधिकरण से की जाने वाली पानी आपूर्ति पूर्ववत होने तक मीरा भायंदर शहर में पानी कम दबाव से व देरी से आएगी। कार्यकारी अभियंता नानेगांवकार ने शहर के नागरिकों को पानी का उपयोग संभाल कर करने व मनपा प्रशासन को सहयोग करने का अपील किया है।